धमतरी। मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को किया है। आरोपी के पास से 51 पौवा शराब जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 5610 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा बिक्री रकम 1620 रूपये और शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुद पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने हेतु मोटरसाइकिल में कोकड़ी पुल तरफ ले जा रहा है। सूचना पर थाना कुरुद ने रेड कार्यवाही कर आरोपी गोपेश साहू पिता तेज राम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन कोकड़ी,थाना कुरूद जिला धमतरी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 51 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 5,610 रूपये बताई जा रही है। वहीं बिक्री रकम 1620 रूपये और मोटरसाइकिल क्र. सी.जी.04एम.बी.9081 को भी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।