स्थायी वारंटी को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वारंट एवं स्थायी वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य थाना नगरी के एक वारंटी को सायबर टीम एवं थाना नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नगरी द्वारा जारी किये गये स्थायी वारंट के पालन में वारंटी गोपाल ध्रुव कोपोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी से गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी एवं प्रआर.ईशु साहू,आर.गोपाल चंद्राकर किशोर देशमुख मनोज साहू दीपक साहू एवं नगरी पुलिस की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Comment

Notifications