कलेक्टर नम्रता गांधी ने सेवानिवृत्त हुए 9 शासकीय सेवकों को प्रदाय किया पेंशन प्राधिकार पत्र

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 9 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने की कामना की।
मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में जल संसाधन विभाग के दफ्तरी मानक सिंह ठाकुर, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव भूप नारायण सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरबा हीरा लाल कंवर, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला मगरलोड सियाराम साहू, प्राथमिक शाला नगरी जयश्री अहिरकार, प्रताप सिंह अग्रवानी, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला कुरूद गिरवर प्रसाद साहू, देवल सिंह कंवर और लोक निर्माण विभाग के सहायक वर्ग-02 भूनेश्वर सिंह धुर्वे शामिल हैं।

Leave a Comment

Notifications