कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने वनांचल क्षेत्र के गांवों का किया निरीक्षण

मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने आज जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित पर्यटन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले नरहरा स्थित जलप्रपात का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर समिति, ग्राम पंचायत और कार्यरत समूह के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए नियमावली बनाने के लिए बैठक आहुत करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बोदलबाहरा गांव का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने निर्मित किये जा रहे मिनी डेम निर्माण की प्रगति देखी। मजदूरों की कमी की जानकारी ली, अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में तेन्दू पत्ता तोड़ने का कार्य गांवांें में किया जा रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मजदूरों की व्यवस्था करते हुए बारिश के पूर्व उक्त कार्य को पूरा करें। बूटीगढ़ स्थित वनौषधि क्षेत्र और आयोजित होने वाले मेला की जानकारी ली। इस दौरान पिपरीभर्री में निवासरत 22 कमार परिवारांे के लिए मनरेगा अंतर्गत आम पौधा रोपण के लिए किये गये गड्ढों के कार्य को देखा और डाईक निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, गार्डन, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, सीईओ जनपद पंचायत नगरी, एपीओ धरम सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications