आईपीएल को 1 महीना हुआ पूरा, हर मोबाइल पर सट्टा बाजार गर्म, कार्रवाई शून्य

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिला जुआं सट्टे का गड़ है यहां गुल की गोटी से लेकर सट्टा मटका क्रिकेट सट्टा बाजार गर्म रहता है, हालांकि नए एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के आने से सट्टा मटका ,बावनपरी में कमी आई है, लेकिन आईपीएल सट्टा बाजार के एक भी बड़े सौदागर पकड़े नहीं गए है और इसका मार्केट यहां हर युवा ,आफिस वर्ग व्यापारी वर्ग में भी इसका क्रेज देखने को मिल जाता है और सट्टा लगाए भी जाते है पर पुलिस विभाग इस पर कड़ी करवाई नही कर पा रहा है। मीडिया में आए तो मीडिया से सवाल कहा चल रहा है जबकि पुराण खंगाले जाएंगे तो पुराने चावल जो इस काम में लिप्त है बाहर निकल आएंगे ,, आमा पारा तो गड़ रहा है ,,गोलबाजार में एक आईपीएल सट्टा बाज पर पुलिस ने करवाई की लेकिन वही के जय वीरू अभी तक सेफ है कहा जाता है इसका आईडी खेल कांकेर जिले में तडगा है जो आकाश गंगा से गंगा बहता है।
फिलहाल ऑनलाइन मामला बोलकर पुलिस पल्ला झाड़ ही लेते है पर वही धमतरी पुलिस की बात की जाए तो एक से एक जटिल हत्याओं ,साइबर ,चोरी की घटनाओं को पर बेहतरीन काम करने वाली पुलिस अभी तक आईपीएल में कोई सटीक मामला इस आईपीएल में नही खोल पाई है। वैसे सुना ये भी है नए एसपी के तेवर देख कई आईपीएल सट्टा बाजार माफिया शहर के बाहर से काम अंजाम दे रहे।

Leave a Comment

Notifications