कलेक्टर ने दिए फॉगिंग कराने के निर्देश

धमतरी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आगामी एक जुलाई तक ’’स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2024’’ चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी ने आयुक्त नगरनिगम धमतरी, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय/ग्रामीण (बड़ी पंचायत) क्षेत्र के अंतर्गत जल भराव क्षेत्रों का चिन्हांकन करते हुए हर शुक्रवार को फॉिंगंग कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही किए गए फॉगिंग की तिथि, स्थान, समय की जानकारी रजिस्टर में अंकित करते हुए जनप्रतिनिधियां/नागरिकों का हस्ताक्षर प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी है और शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति निर्मित होती है, जिसकी वजह से मलेरिया, डेंगू फैलने की आशंका बनी रहती है।

Leave a Comment

Notifications