कौशल प्रशिक्षण के लिए शिविर 4 जुलाई को सिंगपुर में

धमतरी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में बारहवीं पास पुरूष युवाओं का सिक्योरिटी सुपरवाईजर और शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास युवाओं के लिए प्लंबर जनरल का निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए युवाओं को शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साईज की फोटो लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण में मगरलोड विकासखण्ड के युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत भवन सिंगपुर में आगामी 4 जुलाई को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी ने संबंधित सरपंच/सचिव को इस शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल कराने के लिए पंचायत क्षेत्र और आसपास के गांवों में मुनादी कराने कहा है, ताकि अधिकाधिक युवा प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सके।

Leave a Comment

Notifications