धमतरी @ संदेश गुप्ता। ।पिछले 48 घंटे में धमतरी, कांकेर जिले में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी आ गई है। वहीं बांधों में भी आवक शुरू हो गई है।चारामा सहित कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से गंगरेल में आवक शुरू हो गई है। 48 घंटे में गंगरेल में तीन टीएमसी पानी आ गया। जिससे 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल में अब 10 टीएमसी पानी भर चुका है।
बारिश का इंतजार लंबे समय से था। किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार था जो सावन के ठीक पहले पूरी हो गई है। इंद्रदेव धमतरी जिले में मेहरबान हुए और अच्छी बारिश कर दी। खेतों में अभी पर्याप्त पानी आ गया है। इसके अलावा कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में भी अच्छी बारिश से कैचमेंट एरिया में पानी की आवक शुरू हो गई। जिससे गंगरेल में शाम तक 27000 क्यूसेक पानी की आवक शुरू हो गई थी, जो रात में और बढ़ सकता है। 48 घंटे में गंगरेल में तीन TMC पानी भर गया, जिससे बड़ी राहत मिली है। यदि इसी तरह सावन में भी बारिश होती रहे तो गंगरेल में पर्याप्त पानी भर सकता है।इसके अलावा दुधावा बांध में 7000 क्यूसेक, सोंढुर बांध में 8000 क्यूसेक और मुरूमसिल्ली में 3600 क्यूसेक पानी की आवक रही। इस तरह से सभी बांधों में की स्थिति अच्छी होने लगी है।