3 डिप्टी रजिस्ट्रार को निलंबित, आदेश जारी

धमतरी। 3 डिप्टी रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें एक धमतरी का भी है। इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन पुष्पेंद्र मीणा ने आदेश जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर की उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा, धमतरी के उप पंजीयक सुशील देहारी और पाटन के तत्कालीन उप पंजीयक शशिकांता पात्रे को निलंबित किया गया है। इसे लेकर विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इन अधिकारियों पर आरोप है कि तय गाइडलाइन से कम दर पर रजिस्ट्री की थी। जांच में सरकारी खजाने को नुकसान की पुष्टि हुई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन पुष्पेंद्र मीणा ने आदेश जारी कर दिया है।

Leave a Comment

Notifications