धमतरी…. अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय, परिसर अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता एवं चुनौतियों के प्रति जागरूक करने तथा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धमतरी जिले में 05 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक सभी जनपद पंचायतों-धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी में शिक्षार्थी (लर्नर) लायसेंस बनाए जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने बताया कि इन शिविरों में इच्छुक व्यक्ति संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपना शिक्षार्थी लायसेंस बनवा सकते हैं। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आमजन से अपील हुए कहा कि आपका जीवन अमूल्य है, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा वैध लायसेंस बनवाकर सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दें।




