धमतरी…. शासकीय, अशासकीय आईटीआई, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाईन पोर्टल में संस्था एवं कोर्स परिवर्तन करने की आवश्यकता है, इसके लिए 9 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने विद्यार्थियों को संस्था एवं कोर्स परिवर्तन की जानकारी अपने अध्ययनरत संस्था में तत्काल जमा करने कहा है। उन्होंने बताया कि जिला पोर्टल से निर्धारित तिथि तक संस्था व कोर्स परिवर्तन तथा चालान अपलोड की कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित तिथि के भीतर जानकारी व चालान की प्रति उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।



