कलेक्टर ने  सक्षम प्रोजेक्ट के तहत दिव्यांग सायरा बानो को सौंपी ई-रिक्शा

SHARE:

धमतरी…. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने सक्षम प्रोजेक्ट के अंतर्गत दिव्यांग सायरा बानो को बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर में ई-रिक्शा की चाबी सौंपकर उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस दौरान सायरा बानो ने ई रिक्शा का रिबन काटा और अधिकारियों का इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सायरा बानो को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सायरा बानो ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी बेटी का निधन हो गया, जिसके बाद बेटी के दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। दिव्यांगता के कारण वे सामान्य मेहनत-मजदूरी का कार्य नहीं कर पा रही थीं। सक्षम प्रोजेक्ट के तहत ई-रिक्शा मिलने से अब वे इसका संचालन कर अपनी आजीविका अर्जित करेंगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सकेंगी।
ई-रिक्शा मिलते ही सायरा बानो ने वाहन का हॉर्न बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने भी सायरा बानो को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर  कल्पना ध्रुव, उप संचालक समाज कल्याण डॉ मनीषा पाण्डे सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा की विशेष पहल पर जिले में सक्षम प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस परियोजना के तहत दिव्यांगजनों को कौशल से जोड़ने, उनकी आजीविका सुदृढ़ करने, प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा वित्तीय सहायता प्रदान करने के कार्य किए जा रहे हैं। इस पहल से जिले के दिव्यांगजनों को नया सहारा मिल रहा है। कलेक्टर की इस संवेदनशील पहल के लिए जिले के दिव्यांगजनों ने आभार व्यक्त किया है।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें