एयरगन से बंदर को गोली मारी, मौत, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

कवर्धा। जिले के घटना राजानवगांव के केंवट पारा में एयरगन की गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ है। पुलिस ने आरोपी के घर से तीन एयरगन और 26 छर्रे बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के घटना राजानवगांव के केंवट पारा की है, जहां हनुमंत सेवा संस्थान के अध्यक्ष निलेश सोनी को सूचना मिली कि यहां घायल अवस्‍था में एक बंदर पाया गया है। संस्‍था के निलेश ने इसकी जानकारी कवर्धा वन विभाग को दी। घायल बंदर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्‍थल पर पहुंची टीम ने देखा कि बंदर के मुंह और नाक से खून बह रहा था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। टीम ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि बंदर के गले में एक छेद था। ऐसे में टीम ने एयरगन से बंदर के मारे जाने की आशंका जताई।

 

Join us on:

Leave a Comment