कुरूद। कुरूद नगर के सिविल अस्पताल में मरीजों एवं परिजनों से कुरूद अस्पताल के स्टाफ नर्स, मेडिकल कर्मचारी द्वारा किए जाने गलत वाले व्यवहार और इलाज में लापरवाही को लेकर आज सीएमएचओ डॉक्टर कौशिक ने कुरूद सिविल अस्पताल पहुंचकर यहां मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग स्टाफ के प्रमुखों से मीटिंग ली। इसके बाद उन्होंने प्रेस के साथ लंबी चर्चा करते हुए सभी प्रकार की शिकायतों को दूर करने की बात कही।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक गुरुवार की शाम लगभग छः बजे सिविल अस्पताल कुरूद पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिसके पश्चात उन्होंने मेडिकल ऑफिसर डॉ जे पी दीवान, बीपीएम सहित मेडिकल नर्सिंग स्टॉफ के साथ मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने स्टॉफ द्वारा किए जाने वाले व्यवहार को लेकर मरीजों की लगातार आ रही शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने नोटिस भी जारी किया।
इस चर्चा के दौरान पत्रकारों ने सीएमएचओ श्री कौशिक को सफाई व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में अनाधिकृत उपयोग, के साथ ही साथ पोस्टमार्टम में मृतक के परिजनों को लगातार होने परेशानी के सवालों पर सीएमएचओ श्री कौशिक ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए आगामी बैठक में एजेंडे में लेकर आवश्यक रूप से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आपातकालीन चिकित्सा पक्ष के लिए उन्होंने उक्त बिल्डिंग को नाकाफी बताते हुए कहा कि नई बिल्डिंग की मांग शासन से की गई हैं। और पोस्ट मार्टम में आ परिजनों की परेशानी के गंभीर मसले पर उन्होंने इस समस्या को जल्द से जल्द और प्रमुखता से निराकृत करने की बात कही।