धमतरी। भारतीय किसान संघ धमतरी जिले द्वारा विगत दिनों जिला स्तरीय बैठक में धमतरी जिले किसानों से अपील किया गया है कि अपना घरेलू जानवर खुले में ना छोड़े इससे फसल की नुकसानी के साथ रोड में जानवर घूमने से रोड एक्सीडेंट ज्यादा हो रहा हैइसे जान माल का नुकसान लगातार हो रहा है। अपनी सनातन संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखकर पालतू जानवर को घरों में व्यवस्थित करें। प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर जानवरों को यथास्थान सुरक्षा प्रदान करें। वर्तमान कुरूद नगर पालिका में चारों तरफ जानवरों की खौफ के कारण रात और दिन में चलना मुश्किल हो रहा है जिसका विगत एक सप्ताह दिन एवं रातमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आवारा पशुओं के खिलाफ दिन-रात पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है आम नागरिक उसमें सहयोग प्रदान करें जिसे जान माल की सुरक्षा भी हो। एवं अपना जानवर घरों में रखें।
पशुधन को व्यवस्थित करने के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा केवल चुनावी मुद्दा के रूप में 5 साल जीवित रखा करोड़ों रुपए गौठन के नाम पर खर्च कर दिए लेकिन व्यवस्था प्रदान नहीं किया वर्तमान राज्य सरकार से हम अपील करते हैं कि प्रत्येक जिलों में एक खाली भूमि पर जानवरों का अभ्यारण स्थापित किया जाए एवं पूरे जिले की जानवर उसे अभ्यारण में रखा जाए जहां पानी वह खाने-पीने की व्यवस्था एवं कर्मचारी नियुक्ति किया जाए साथ में जैविक खेती को बचाए रखने के लिए उक्त जानवरों के गोबर से जैविक खाद एवं मूत्र से दवाई का निर्माण किया जाए यह आमदनी के साथ-साथ रोजगार का साधन भी होगा और पूरे सम्मान के साथ जैविक रिसर्च को प्राथमिकता दिया जाए। ना कि काम चलाओ सेंटर खोला जाए जैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया था।




