मुरम सिल्ली बांध के ऑटोमेटिक साइफन गेट खुले, छोड़ा जा रहा 34 सौ क्यूसेक पानी

धमतरी @ संदेश गुप्ता। ऐतिहासिक मुरम सिल्ली बांध के ऑटोमेटिक साइफन गेट खुले।

कुल 34 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

बांध में जल स्तर खतरे के निशान पर आते कही अपने आप खुल जाते है इस बांध के गेट।

100 साल पुराना मुरम सिल्ली बांध एशिया का इकलौता साइफन सिस्टम बांध है।

Leave a Comment

Notifications