धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज थाना प्रभारी केरेगांव एवं स्टॉफ द्वारा भारत माला परियोजना के लोगों को साथ लेकर केरेगांव के साप्ताहिक बाजार एवं बस स्टैंड मे स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम “नशामुक्त धमतरी” के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत बस स्टैंड केरेगांव एवं साप्ताहिक बाजार केरेगांव में सभी ग्रामवासियों एवं बच्चों को गुढ़ाखु,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर,होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।
अभी हो रहे दुर्घटना में मुख्य कारण नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है। केरेगांव बाजार आये सभी ग्रामीणों एवं युवाओं ने आज के बाद कोई भी नशा नही करने के संबंध में बताया गया।
ग्रामवासियों को ये भी बताया गया,अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा।
नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है,नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है,आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है,आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं,जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं,जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है ।
इस अभियान का यही मकसद है नशा मुक्त करने के लिये लोगों को जागरूक करना। धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि. प्रदीप सिंह,प्रआर. डिकेश सिन्हा, बीरेंद्र साहू, आर.जितेन्द्र ठाकुर,नागेंद्र पाण्डेय,मयाराम ध्रुव, केरेगांव सरपंच दुखिया बाई, भारतमाला परियोजना के अधिकारी कर्मचारी एवं खरीदी बिक्री करने वाले लगभग 100-150 लोग उपस्थित रहे l