धमतरी। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के 100 उपार्जन केन्द्रों में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया जा रहा है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 11 हजार 410 पंजीकृत किसानों से कुल चार लाख 88 हजार 893 क्विंटल 60 किलोग्राम धान का उपार्जन किया गया है। इसी तरह 22 नवम्बर को धान खरीदी के लिए दो हजार 360 किसानों का टोकन एक लाख आठ हजार 38 क्विंटल धान खरीदी हेतु जारी किया गया है।