धमतरी। पुलिस थाना अर्जुनी एवं चौकी बिरेझर ने अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 36 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 3,960 रुपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 820 रुपये भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।