धमतरी। धमतरी जिले में तेंदुए ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला को मार डाला । आज सुबह जंगल में महिला की क्षत विक्षत लाश मिली है. यह घटना सिंगपुर मड़ेली गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगपुर मड़ेली सुखवती कमार (70 वर्ष ) बिना दरवाजे के मकान में सो रही थी. इस दौरान तेंदुए घर में घुसकर महिला को उठा ले गया। तेंदुए जंगल में ले जाकर उसे मार डाला। वन विभाग ने मृतक के परिवार को 6 लाख की आर्थिक मदद देने की बात कही है।