कुरूद। समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के बाद धान खरीदी में पारदर्शिता बरतने और किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले की सोसाइटीयों में प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में कुरूद विधानसभा में 36 प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह में इन सभी प्राधिकृत अधिकारियों ने शपथ ली। सभी को नव नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी प्रभात बैस ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर विधायक कुरूद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता नाम की चीज केंद्र स्तर पर नहीं होती थी। सहकारिता सही हाथों में जाए सहकारिता को समझ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय स्वीकृत किया (सृजन किया). यहां के सोसायटियों के प्राधिकृत अधिकारियों सदैव बड़ी सोच रखें,बड़ा देखें, बड़ा काम करें.परिपाटी पर चलकर अपनी सोसायटी का परचम दिल्ली तक फहराकर अपने क्षेत्र को सहकारिता के क्षेत्र में एक उदाहरण बनाएं.अध्यक्ष बन जाना मात्र कोऑपरेटिव आंदोलन नहीं है। उन्होंने सोसायटी बायलाज का अध्ययन करने पर जोर दिया।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान पीढ़ी वह संसाधन बड़ी सोच, बड़े अवसर ,और शिक्षण क्षेत्र सृजित कर रही है ।जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक नया दौर लेकर आएगा ।आगे चंद्राकर ने कहा कि 2 करोड़ 95 लाख रुपए सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए किसानों को सहकारिता के माध्यम से लाभ दिलाने के लिए स्वीकृत हुआ है। जैसे दुग्ध संघ, मत्स्य संघ के साथ-साथ अन्य व्यवसाय के लिए पंजीकृत समिति का निर्माण करना। बेरोजगारी दूर करने के लिए भाजपा सरकार की नीति बहुत अच्छी है। आगे कहा रोजगार और रोजगार मूलक शिक्षा के लिए मेगा फूड पार्क जैसे रोजगार के बारे में अपने विचार रखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरूद के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन सिंहा ने की। विदित हो कि राज्य शासन के निर्देशानुसार उपपंजीयक संस्थाएं जिला धमतरी के द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43 ख के उप नियम 4 (का) के प्रावधाननुसार गठित कमेटी द्वारा बोर्ड द्वारा प्रदत शक्तियों के अनुसार जिले में विभिन्न वृताकार एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की गई ,जो इस प्रकार है -प्रभात बैस कुरूद , आदर्श चंद्राकर भाठागांव, चैन सिंह साहू गाड़ाडीह, बुधारू राम साहू कोडेबोड, रामकुमार साहू चर्रा, पंकज सिंहा सेमरा बी, कुलेश्वर चंद्राकर बगौद, रामस्वरूप साहू भखारा, नवीन गांधी मडेली, छत्रपाल बैस कोसमर्रा, कामता साहू अंवरी, नरेश ध्रुवंशी दर्रा, निराला साहू बगदेही, टेमन बंजारे थुहा ,चंद्रप्रकाश साहू सिवनीकला ,थानेश्वर साहू कुहकुहा ,खुबलाल साहू मंदरौद, विकास साहू कातलबोड ,घनश्याम साहू मौंरीकला, अलख राम साहू कचना, सतीश जैन रामपुर, टुमेंद्र साहू गुदगुदा, ढालचंद्र साहू जीजामगांव, नंदकुमार साहू गातापार, जीवन साहू दरबा, हेमंत साहूकार करगा, खिलावन साहू चिवरी, दिलीप चक्रधारी कोकड़ी, भोलाराम साहू जुंगदेही ,चैनेश्वर साहू परखंदा, डारेंद्र साहू चंदना, हेमंत साहू भेंडरी, संतोष सोनी मेघा, गोपाल राम साहू करेली बड़ी, रामआसरा साहू कुंडेल, राजेश कुमार साहू खिसोरा, इस बार साहू समाज को सर्वाधिक प्राथमिकता दीया गया है ।
इस अवसर पर क्षेत्र के किसान बंधुओं की भीड़ रही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश ठोकने, एलपी गोस्वामी, पंकज सिंहा, नारायण गोस्वामी, चंद्रशेखर चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, भानू चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, निर्मल चंद्राकर, गौकरण साहू, कृष्णकांत साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, लोकेश्वर सिंहा ,झागेश्वर ध्रुव, दीपक बैस, मालक राम साहू ,ओसा राम साहू, आदर्श चंद्राकर, देवकीआशा रात्रे, आनंद यदु, पुष्प लता देवांगन, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित थे ।
वृताकार कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुरूद पंजीयन क्रमांक 660 के प्राधिकृत अधिकारी नव नियुक्त (अध्यक्ष) प्रभात बैस किसान पुत्र है उनकी शिक्षा एम कम, एम ए हिंदी, पी जी डी सी ए, बी पी, एड, डिप्लोमा इन कोऑपरेटिव मैनेजमेंट ऐसे डिप्लोमा धारी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति कुरूद सोसाइटी के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं इस नियुक्ति पर बधाई देने वालों में शेखर चंद्राकर, दीपकचंद्राकर, केवल चंद्राकर, त्रिलोचन प्रसाद बांस्कर, रमाकांत सेन, हरिश्चंद्र मांडवी, बसंत ध्रुव, गोकुलेश सिंहा, निरंजन सिंहा ,सत्य प्रकाश सिंहा, समारू सिंहा, संतोष सोरी , टीकम कटारिया , लाला चंद्राकार ,सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी है।
नवनियुक्त अध्यक्ष प्रभात बैस ने पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में कहा। वर्ष 2007 में सहकारिता के सदस्य बनने के बाद मतदान करने का अधिकार मिला ।मैं लगातार संगठन में काम करता हूं.जिसके कारण आज मैं यह मुकाम तक पहुंचा हूं । किसानों की जो समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। भुगतान की प्रक्रिया सरल बनाएंगे। किसान सदन का निर्माण करने का प्रयास करेंगे ।