आटो युनियन कुरूद के संगठन का निर्वाचन संपन्न, जितेन्द्र चन्द्राकर बने अध्यक्ष

कुरुद। कुरूद नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता भानु चंद्राकर नेआटो युनियन कुरूद में पिछले 12 बरसों से संरक्षक होने के नाते युनियन आफिस पहुंचकर सभी पदाधिकारियों का सफलतम कार्यकाल संपन्न होने के बाद अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व मे निर्वाचित होने के लिए बधाई दी. गत दिवस ऑटो यूनियन का निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें आंटो युनियन निर्वाचन में जितेन्द्र चन्द्राकर अध्यक्ष, धनराज ध्रुव उपाध्यक्ष,ओंकार साहु कोषाध्यक्ष, प्रकाश साहु सचिव, पंकज ध्रुव सहसचिव एवं यूनियन के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को आगामी सफल कार्यकाल संपादित करने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित किया, इस अवसर पर समस्त पूर्व अध्यक्षों मे अनिल निर्मलकर, रूपराम देवांगन, राजू निर्मलकर, महेन्द्र यादव, सहित समस्त पूर्व पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए !

Leave a Comment

Notifications