धमतरी। जिले के थाना केरेगांव क्षेत्र के ग्राम साल्हेभाट में खड़खड़िया नामक जुआ खेलाते 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 35290 रूपये एवं खड़खड़िया खेलाने की सामग्री जब्त किया है।
धमतरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ/सट्टा पर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस पर सायबर सेल तकनीकी व थाना केरेगांव द्वारा जुआ/सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी की जा रही थी। आज मुखबिर से सूचना मिली कि थाना केरेगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम साल्हेभाट शीतला मंदिर के पास चार लोग आम जगह पर फड़ में विभिन्न चिन्हो, प्रतीकों तस्वीरों में लोगों से रूपये पैसे हारजीत का दांव लगाकर खड़खड़िया नामक जुआ/सट्टा खिला रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बसन्तु राम साहू, बखरिया राम साहू, हरिश्चंद साहू, जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 35,290 रूपये एवं खडखडिया खेलाने का सामग्री एक प्लास्टिक फ्लैक्स जब्त किया गया। जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर कार्यवाही की जा रही है।




