धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कमार बसाहटों में 7 से 10 जनवरी तक श्रमिकों के पंजीयन के लिए श्रम पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी को नगरी के दुगली कमारपारा, बिलभदर कमारपारा, 8 जनवरी को नगरपंचायत नगरी चुरियारापारा, सरईटोला गट्टासिल्ली रै, 9 जनवरी को जबर्रा, कल्लेमेटा, बरबांधा, कुम्हड़ा, 10 जनवरी को डोकाल (चंदनपुर, कोर्रा), छिपली कमारपारा, पथर्रीडीह कमारपारा और सियादेही कमारडेरा,लसुनवाही में श्रम पंजीयन शिविर लगाया जाएगा।
25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का होगा आयोजन
Hamar Dhamtari
Dhamtari : जिले के स्कूलों में दिया जा रहा कैरियर काउंसलिंग
Hamar Dhamtari