Dhamtari : ऋण वसूली शिविर 10 से 28 जनवरी तक

धमतरी। जिला अंत्सयावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित धमतरी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित ऋणि हितग्राहियों से ऋण वसूली करने एवं अंत्योदय स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों से स्वरोजगार हेतु ऋण प्रकरण तैयार करने के लिए जिले के चारां विकासखण्डों में 10 से 28 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 11 से शाम चार बजे तक नगरी विकासखण्ड स्थित अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र, कृषि उपज मंडी के सामने नगरी में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 16 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक कुरूद विकासखण्ड के जनपद पंचायत भवन कुरूद, 21 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धमतरी विकासखण्ड के कलेक्टोरेट के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 48 स्थित जिला अंत्यावसायी कार्यालय और 28 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक मगरलोड विकासखण्ड के जनपद पंचायत भवन मगरलोड में ऋण वसूली शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी ने अपील की है कि उक्त शिविरों में ऋणी हितग्राही ऋण की किस्त राशि जमा कर रसीद प्राप्त करें एवं दाण्डिक बज से बचने के लिए ऋण की सम्पूर्ण राशि समय पर अदा करें।

Leave a Comment

Notifications