धमतरी। ओम साई सेवा समिति की तरफ से जिला अस्पताल परिसर में स्थित सांई बाबा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दिन दिनभर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और साई नाथ के दरबार में मत्था टेका।
मंदिर के पुजारी रामकुमार पांडे एवं रोशनलाल पांडे ने बताया कि जो भी श्रद्धालु सच्चे भाव एवं मन से साईं दरबार में अर्जी लगाते है, उनकी मनोकामना पूरी होती है। सांई के स्थापना दिवस समारोह के तहत विशेष पूजा, अभिषेक, हवन हुआ। दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया। रात 8 बजे से रामधुनी संकीर्तन कार्यक्रम हुआ।