Dhamtari : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025, डाक मतपत्र के जरिए 39 अधिकारी, कर्मचारियों ने किया मतदान

धमतरी .... नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के छः नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके पहले मतदान ड्यूटी में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के जरिए वोट डाले। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्र के माध्यम से 39 अधिकारी, कर्मचारियों ने मतदान किया। इनमें धमतरी नगरनिगम के लिए 24, नगर पंचायत कुरूद के लिए 6, आमदी 4, नगरी 3 और भखारा एवं मगरलोड नगर पंचायत के लिए एक-एक अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का उपयोग डाक मतपत्र के द्वारा किया।

Leave a Comment

Notifications