पुलिस ने धमतरी अनुभाग एवं कुरुद अनुभाग के थाने क्षेत्रों में निकाला पैदल फ्लेग मार्च

धमतरी। आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी. कुरूद रागिनी मिश्रा एवं डीएसपी मीना साहू के नेतृत्व में धमतरी पुलिस की टीम द्वारा पेट्रोलिंग एवं पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया।

पैदल फ्लेग मार्च मगरलोड के कुछ चिन्हित ग्रामों में एवं धमतरी अनुभाग के दोनर तेलीनसत्ती ग्राम में पुलिस बल एवं क्यूआरटी. टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग किया गया। आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में आदर्श आचार संहिता के पालन करने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है।
पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय पैदा हो और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत होगा।

पैदल फ्लेग मार्च में एसडीओपी.कुरूद रागिनी मिश्रा,डीएसपी मीना साहू,थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,उप निरी.के.आर. साहू सहित क्यूआरटी. टीम एवं पुलिस बलों की संयुक्त टीम बनाकर पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Comment

Notifications