रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी आज सदन में उठा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है। मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में ये भी बताया कि जांच के दायरे में आया कोई भी दोषी अफसर बचेगा नहीं।
इससे पहले धरमलाल कौशिक ने सवाल पूछा था कि प्रदेश में 31 जनवरी, 2025 की स्थिति में कुल कितने राज्य प्रशासनिक सेवा में प्रथम श्रेणी के कुल कितने पद स्वीकृत, भरे व रिक्त हैं? इनमें से किन-किन अधिकारियों के विरूद्ध वर्ष 2019 से ईओडब्ल्यू, एसीबी तथा राज्य शासन द्वारा कब से, किन-किन कारणों से एवं किस विषय से संबंधित जांच/विभागीय जांच की गई/की जा रही है।
जवाब में मुख्यमंत्री साय ने बताया कि 31 जनवरी 2025 की स्थिति में राज्य प्रशासनिक सेवा में प्रथम श्रेणी के कुल 255 पद स्वीकृत, 251 भरे व 4 पद रिक्त है। मुख्यमंत्री ने बताया कि छह अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															



