कांकेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद ध्रुव द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।
लोक अदालत में विभिन्न मामलों का त्वरित, सौहार्द्रपूर्ण एवं आपसी सहमति से 29 हजार 951 प्रकरणों का तात्कालिक व त्वरित निराकरण किया गया। इस संबंध में बताया गया कि जिले में कुल 10 खंडपीठ गठित की गई थी, जिनमें कांकेर में 06, भानुप्रतापपुर में 02 एवं पखांजूर में 02 खंडपीठ शामिल थे।
लोक अदालत के माध्यम से 3284 लंबित प्रकरणों में कुल 3034 प्रकरण निराकृत किया गया जिसमें कुल राशि 3 करोड़ 43 लाख 34 हजार 980 अवार्ड पारित किया गया। साथ ही प्रीलिटिगेशन प्रकरणों जैसे बैंक वसूली, विद्युत एवं जलकर, टेलीफोन में कुल 32 हजार 544 मामले पेश किये गये जिसमें 20 हजार 917 प्रकरण निराकृत हुए एवं 2 करोड़ 24 लाख 17 हजार 381 रुपए की राशि पारित की गई। लंबित एवं प्रीलिटिगेशन में कुल 5 करोड़ 67 लाख 52 हजार 361 अवार्ड राशि पारित किया गया।