धमतरी। नहर पुल के पास अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि धमतरी एकता हॉस्पिटल नहर पुल में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर आरोपी करण महार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एआरओपी के पास से के पास 12 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।