माटीकला प्रशिक्षण केन्द्र में सुविधायें विकसित करने के दिये निर्देश
धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अपने कुरूद प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् बन रहे घरों का अवलोकन किया और इसकी मैदानी हकीकत जानी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत किए जा रहे सर्वे की प्रगति, योजना के तहत पात्र-अपात्र हितग्राहियों की संख्या और अब तक बन चुके आवास तथा उनके भुगतान आदि की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। इस दौरान कलेक्टर ने गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की उपलब्धता, पेयजल की नियमित आपूर्ति, बोर की संख्या सहित जल स्त्रोत की उपलब्धता आदि के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की हितग्राही ग्राम उमरदा की श्रीमती निर्मला बाई के घर भी पहुंचे और घर निर्माण की गुणवत्ता देखी। निर्मला बाई ने कलेक्टर को बताया कि वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उसका घर स्वीकृत हुआ है। योजना अंतर्गत 2 किश्तों का भुगतान उसे प्राप्त हो गया है, जिसकी मदद से उन्होंने अपने मकान को छत लेबल तक पूरा कर लिया है। श्रीमती निर्मला ने बताया कि घर पूरा करने के लिए अंतिम किश्त अभी मिलनी बाकी है, किश्त मिलते ही छत ढलाई का भी काम पूरा हो जायेगा। कलेक्टर ने उक्त कार्य को शीघ्र पूरा करने कहा।
प्रवास के दौरान कलेक्टर ने मंदरौद स्थित माटीकला प्रशिक्षण भवन का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से गांव व गांव के आसपास कुम्हार परिवारों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि माटीकला से अधिक से अधिक कुम्हार परिवारो को जोड़कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। ताकि उनके कार्य में आधुनिकता अनुरूप निखार आ सके। इसके लिए भवन में सभी मूलभूत सुविधायें जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम कुरूद नभसिंह कोसले के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने शाला अनुदान राशि को सोच-समझकर गुणवत्तापूर्ण कामों में ही खर्च करने की सलाह दी। उन्होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा और बड़े पैमाने पर फल, फूल, सब्जी आदि की खेती करने के लिए किसानां को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी ली और निर्देशित किया कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में कमजोर एवं कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से भर्ती करायें तथा निर्धारित समय तक उसकी प्रतिदिन देखभाल करायें।
शासकीय नर्सरी के उद्यान अधीक्षक पर जताई नाराजगी
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बैठक में भाठागांव की शासकीय नर्सरी के रख-रखाव और उसके उपयोग में लापरवाही बरतने पर उद्यान अधीक्षक श्री गोपाल साय पैकरा के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आज सुबह ही बैठक से पहले नर्सरी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान नर्सरी में बने शेड-नेट और सीडलिंग नेट में उद्यानिकी से संबंधित पौध निर्माण या अन्य कोई गतिविधि संचालित नहीं पाई गई। इसके साथ ही दोनों के नेट कई जगहां पर फटे और क्षतिग्रस्त पाए मिले। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान नर्सरी में तैयार पौधों के बारे में भी जानकारी ली थी। उन्होंने उद्यान अधीक्षक को अपना काम ठीक तरह से करने की चेतावनी भी दी।
खरेंगा रोड बनाने का काम फिर शुरू कराने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने कुरूद क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि खरेंगा सड़क का काम पिछले 10-12 दिनों से बंद पड़ा है। कलेक्टर ने इस काम को तत्काल शुरू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कुरूद क्षेत्र में नए नर्सिंग, लॉ, पॉलीटेक्निक और लाईवलीहुड कॉलेज भवन के लिए प्रस्ताव तथा प्राक्कलन जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।