प्रभारी सचिव रेणु जी.पिल्ले पहुंचीं गंगरेल, रेस्ट हाउस के पास बनने वाले इंडोर-आउटडोर साईंस पार्क का किया अवलोकन

धमतरी। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अध्यक्ष, व्यापम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने अपने धमतरी प्रवास के दौरान पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध पहुंची। इस दौरान गंगरेल बांध स्थित रेस्ट हाउस के पास बनने वाले इंडोर और आउटडोर पार्क का अवलोकन किया। बताया गया कि इंडोर पार्क में म्यूजियम स्थापित किया जाएगा, जिसमें साईंस संबंधी 40 प्रकाश के सामग्री लगाए जाएंगे। वहीं आउटडोर साईंस पार्क में 25 प्रकार के एक्यूपमेंट होंगे। इन इंडोर और आउटडोर साईंस पार्कों के बन जाने से ना केवल पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा, बल्कि विद्यार्थियों को विज्ञान संबंधी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, एडीएम रीता यादव, ईई आरईएस आर.राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications