Dhamtari : प्लेटफॉर्म श्रमिकों के पंजीयन के लिए लग रहे शिविर

धमतरी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्लेटफॉर्म श्रमिकों का ई श्रम पोर्टल में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन किया जाना है। इसके लिए श्रम पदाधिकारी ने श्रम निरीक्षक निम्मी पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि धमतरी जिले में संचालित प्लेटफॉर्म बेस्ड गिग वर्कर्स और उनके संगठनों से समन्वय और उनकी बैठक लेकर उनका पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए 9 से 17 अप्रैल तक शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही शिविर में संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह शिविर 9 अप्रैल को अमेजन कोरियर ऑफिस नवकार हॉस्टल धमतरी में लगाया गया है। वहीं 11 अप्रैल को आमातालाब रोड, इंडोर स्टेडियम के पास स्थित फ्लिपकार्ट कोरियर ऑफिस में शिविर आयोजित हुआ।

इसी तरह 15 अप्रैल को विंध्यवासिनी वार्ड, कारगिल चौक के पास डेलहीवरी कोरियर ऑफिस, 16 अप्रैल को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हटकेशर वार्ड स्थित मीशो ऑफिस में और 17 अप्रैल को जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय धमतरी के कक्ष क्रमांक 68 में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म श्रमिक जैसे जोमेटो, उबेर, ओला, रैपिडो, स्विगी, ब्लिकीट, इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, प्लेटफॉर्म बेस्ड डिलीवरी पर्सन आदि का ई-श्रम पोर्टल में पंजीयन किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications