मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद के बरबसपुर में इन दिनों अवैध रेत डंपिंग का मामला जोर पकड़ रहा है। ग्राम पंचायत क्षेत्र के इलाकों में रेत के बड़े-बड़े अंबार देखे जा सकते हैं, जो बिना किसी वैध अनुमति के डंप किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है । यह काम क्षेत्र के कुछ लोगों की मिलीभगत से हो रहा है, जिन पर प्रशासन भी कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है।
सूत्रों की माने तो बरबसपुर में खसरा नंबर 39 , 63 में लाकर डंप किया जाता है। इसके बावजूद खुलेआम रेत का कारोबार फल-फूल रहा है। इससे एक ओर शासन को राजस्व की हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर नदी व पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग की अभी तो कोई कार्रवाई नहीं होना । कई सवाल खड़े कर रही है। या फिर यह सिर्फ लापरवाही का नतीजा है?
अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस पर क्या कदम उठाते हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो , यह अवैध रेत कारोबार क्षेत्र में एक बड़ा पर्यावरणीय को नुकसान, और शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है ।
वही महासमुंद कलेक्टर का कहना है कि आज ही हमने टी.एल.की बैठक में आदेश किया है । कि जिन-जिन जगहों पर अवैध रेट का कारोबार चल रहा है उसे पर खनिज विभाग कड़े कदम उठाकर कार्रवाई करें ।