mahasamund : नपा में टैक्स जमा करने ऑनलाइन पोर्टल शीघ्र होगी शुरू

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। नगर पालिका महासमुंद में प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की पहली बैठक आयोजित हुई। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस पीआईसी की बैठक में नगर विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें महत्वपूर्ण यह रहा कि शहर की प्रमुख आवश्यकताओं को आगामी बजट में शामिल करने की सहमति बनी।
अध्यक्ष श्री साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर विकास का संकल्प सभी पीआईसी मेंबरों ने लिया। बैठक का प्रमुख एजेंडों में नगर पालिका परिषद के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा करने नागरिकों की सुविधा हेतु पोर्टल शुरू करने, भवन निर्माण अनुमति 15 दिन के अंतर्गत जारी करने, नहर लिंक रोड निर्माण, जल संकट निवारण हेतु सामग्री क्रय करने, अमृत मिशन 2.O नवीन फ़िल्टर प्लांट एवं इंटकवेल निर्माण कार्य करने, अटल चौक /अटल परिसर निर्माण की स्वीकृति, विभिन्न उद्यानों का सौंदर्यीकरण, नगर पालिका नवीन भवन निर्माण के लिए पूराना एसडीएम बंगला की भूमि स्वकृति प्रदान करने, अध्यक्ष, पार्षद निधि से मरम्मत के लिए वार्षिक टेंडर सहित अनेक निर्णय लिए गए।
प्रेसिडेंट इन काउंसिल की प्रथम बैठक में प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति सूरज नायक, जयकुमार देवांगन, गुलशन कुमार साहू, जितेंद्र ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी भोई, श्रीमती ज्योति रिंकू चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित समस्त विभागीय अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications