Dhamtari : किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में पहुंचे  कलेक्टर

Oplus_131072

धमतरी….  कलेक्टर अबिनाश मिश्रा कुरूद के ग्राम कचना में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड शिविर सह कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित वत्स की प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी और राउत, चरवाहा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मिश्रा ने पशुपालको को केसीसी का लाभ लेने प्रेरित किया। इसके साथ ही गर्मियों को देखते हुए पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने की भी अपील की। इसके साथ ही क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति, बैंक की उपलब्धता सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बैंक की मांग भी की गई। कलेक्टर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षणों में हिस्सा लेने और रोज़गार मूलक कार्यक्रम से जुडने भी कहा। ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब की जानकारी देने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में राउत एवं चरवाहों को सहयोग के लिए श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मानित भी किया।

Leave a Comment

Notifications