महामाया सेवा समिति ने की जनपद पंचायत पंडरिया परिसर की साफ सफाई

पंडरिया। 2 अक्टूबर 2017 से पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान से गतिशील महामाया सेवा समिति का 118 वा चरण स्वच्छता अभियान जनपद पंचायत पंडरिया परिसर की साफ सफाई के बाद संपन्न हुआ। यह अभियान आज के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर संगीता हलवाई और विजया शर्मा के बेहतरीन नेतृत्व में संपन्न हुआ.

इस महत्वपूर्ण अभियान में प्रमुख रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि(समिति अध्यक्ष) संजय सोनी के साथ सोशल मीडिया संयोजक, समिति सचिव अभिषेक शर्मा, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि जैकी टंडन, नपा ब्रांड एंबेसडर, डॉक्टर रामकिशोर बैस, पूर्व पार्षद विजय बर्मन , समिति प्रबंधक मनेंद्र शांडिल्य , सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता मनमोहन साहू, इंद्रजीत बंजारे, वार्ड 5 पार्षद श्यामा चरण बंजारे,बूथ सचिव राजा खान, शिक्षक बाबा राज, जहीर सत्यम,राजू सोनी,अथर्व सोनी,प्राचार्य भा विद्यापीठ से ओम गुप्ता जी, जनपद कर्मचारी सुरेश मानिकपुरी, तथा नारी शक्ति प्रमुख वार्ड 11 की पार्षद किरण धूलिया, धान बाई निषाद,रानी यादव, संतोषी राज, दुर्गा राज,ज्योति कुर्रे, राधिका अहिरवार के साथ नपा कमांडो दस्ता तथा आसपास के लोगों की मौजूदगी से सफाई अभियान शक्तिशाली अभियान बनकर पूर्णता की ओर बढ़ते गया
अंत में सर्वत्र स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हुए 118 वा चरण सफाई अभियान सम्पन्न हुआ ।

Leave a Comment

Notifications