धमतरी में मनाई जाएगी कबीर जयंती 15 जून को

Oplus_0
धमतरी…. कबीर संस्थान, कबीर नगर रत्नाबांधा धमतरी में 15 जून को 11 बजे से 1 बजे तक कबीर जयंती मनाई जाएगी । कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विभिन्न आश्रम से पधारे संतो के पावन सानिध्य में संपन्न होगा।
 उक्त अवसर पर कबीर की मूल रचना बीजक पाठ, कबीर भजन के साथ विचार गोष्ठी कबीर व्यक्तित्व– कृतित्व, जीवन –दर्शन पर चर्चा सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन पूजा आरती के पश्चात भोजन भंडारा का आयोजन रहेगा। संस्थान के अध्यक्ष संत श्री रविकर साहेब जी ने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित के लिए अपील की है।

Leave a Comment

WhatsApp us
05:24