
धमतरी। चंडी मंदिर कुरूद चोरी मामले में अहम सुराग मिले है, जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है। एसपी धमतरी के निर्देश पर पुलिस की गठित चार टीमों ने लगातार मेहनत कर अहम सुराग जुटाए है, सायबर टीम का विशेष योगदान है।
बता दें कि 22 जून की रात अज्ञात चोरों ने कुरुद के प्रसिद्ध चंडी मंदिर को निशाना बनाते हुए माता की मूर्ति से रानी हार, चरण पादुका, मुकुट, कुंडल और मंदिर में रखी दान पेटी को चुरा लिया था। पुलिस सीसीटीवी खंगाली और खोजी कुत्ते की मदद से सुराग तलाश लिया। यह वारदात कुरुद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त किया था।