
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार,धमतरी पुलिस द्वारा जिले में जन- जागरूकता के तहत लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर प्रभारी द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम के लगभग 65 से 70 पुरुष, बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, एवं ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच सहित अनेक ग्रामीण नागरिकों ने सहभागिता की।
इस कार्यक्रम में युवाओं एवं ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम, स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा पारिवारिक और सामाजिक क्षति के बारे में बताया गया। नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ, सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया गया।
साइबर एवं एटीएम फ्रॉड से बचाव- बदलते डिजिटल युग में बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए ग्रामीणों को एटीएम कार्ड, ओटीपी, लिंक शेयरिंग, फर्जी कॉल आदि के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया।
यातायात नियमों की जानकारी- सड़क सुरक्षा, हेलमेट उपयोग, ट्रैफिक संकेतों का पालन, ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने धमतरी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की मांग की।
धमतरी पुलिस का यह प्रयास न केवल समाज को अपराध और नशे से मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि साइबर एवं सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने में भी सहायक है।