
धमतरी…. हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शपथ भी दिलाई जा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत जीजामगांव में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कचरा संग्रहण की दीदियों के मानदेय हेतु कुल एक लाख 84 हजार रुपए यूजर चार्ज ग्राम पंचायत द्वारा वसूल किया गया।
बता दें कि ग्राम पंचायत जीजामगांव में 20 वार्ड और इसकी जनसंख्या 3100 है। यहां 850 परिवार निवासरत हैं। गांव के सरपंच देव चरण चंद्राकर ने बताया कि स्वच्छता शुल्क के तौर पर गांव में प्रति घर 20 रूपये प्रति माह वसूला जाता है। साल भर का स्वच्छता शुल्क एक लाख 84 हजार रुपए वसूल किया गया है।