
धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में निर्मित गर्ल्स हॉस्टल और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल में साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय, रंग-रोगन सहित आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल ऊंची करने और महिला होमगार्ड की नियुक्ति करने को कहा।
लाइब्रेरी में उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा की और मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर ने कम्प्यूटर लैब के संसाधनों का उपयोग सभी छात्रों को करने की अनुमति देने और लाइब्रेरी का समय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने रैक को व्यवस्थित करने और अनुपयोगी पुस्तकों की जगह प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराने को भी कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएम उषा के तहत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के जरिए लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर कलेक्टर पवन प्रेमी, प्रभारी प्राचार्य चंद्रिका साहू, परमानंद बोई, पीएम उषा प्रभारी अमित साहू, निरंजन साहू मौजूद थे।