Dhamtari : दान पेटी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8,420 रूपये नगदी एवं दान पेटी बरामद

SHARE:

धमतरी…  भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर चोरी के मामला का पुलिस ने चंद दिनों में खुलासा किया. पुलिस ने दान पेटी चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 8,420 रूपये नगदी एवं दान पेटी बरामद किया है.
प्रार्थी मुकेश बघेल ने थाना नगरी में 03-04.08.2025 की रात 11:00 बजे से 03:30 बजे के बीच भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर प्रांगण में रखी लोहे की दान पेटी को अज्ञात चोर के चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई . रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध क्रमांक 32/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी धमतरी पर थाना नगरी पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही आरोपी ललेश नेताम एवं विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने मंदिर की दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। उनके मेमोरेण्डम पर चोरी की रकम 8,420/-रुपये में से 4,000/-रुपये नगद आरोपी के घर से तथा शेष रकम एवं दान पेटी मंदिर परिसर के समीप जंगल-झाड़ी से गवाहों की मौजूदगी में बरामद की गई।
विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Join us on:

Leave a Comment