धमतरी…. ग्राम पंचायत लीलर में 21 लाख रुपए की लागत से गौरव पथ निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि गौरव पथ बनने से गांव की सुंदरता और गरिमा में वृद्धि होगी तथा नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी। यह मार्ग लीलर गांव के विकास की नई पहचान बनेगा।
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि ग्रामीण अंचल के सर्वांगीण विकास और जनसुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। लीलर ग्राम में गौरव पथ का निर्माण इसी संकल्प का प्रतीक है।




