धमतरी…. ग्राम भोथली में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना साहू उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि रंजना साहू ने सामुदायिक भवन “कौशिल्या भण्डार” के लिए अपनी भूमि का दान करने वाले दानवीर स्व. नोखेलाल साहू की स्मृति में स्थापित प्रतिमा का विधिवत अनावरण भी किया गया। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को समाजसेवा और त्याग की प्रेरणा देती रहेगी।
मुख्य अतिथि रंजना साहू ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम भोथली में आयोजित रामधुनी महोत्सव न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का सशक्त माध्यम भी है। यहाँ की जनता में सेवा भाव, श्रद्धा और सामाजिक समरसता के दर्शन हुए। स्वर्गीय नोखेलाल साहू जी जैसे समाजसेवियों के योगदान को शब्दों में नहीं बताया जा सकता, उन्होंने सामुदायिक भवन ‘कौशिल्या भण्डार’ हेतु भूमि दान कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है।




