भरे मंच पर सरपंच संघ अध्यक्ष राखी साहू ने विधायक अजय चंद्राकर का किया विरोध

SHARE:

धमतरी…. जिले के मगरलोड़ ब्लॉक के ग्राम बड़ी करेली में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन पर आयोजित बड़े कार्यक्रम के दौरान अचानक राजनीतिक माहौल गरमा गया। कार्यक्रम में महतारी सदन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया था। मुख्यमंत्री के साथ कई जनप्रतिनिधि, स्थानीय नेता और अधिकारीगण कर्मचारीगण मौजूद थे।कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान मगरलोड़ सरपंच संघ की अध्यक्ष खिसोरा (हसदा) निवासी राखी साहू ने मंच के नीचे पर ही कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का विरोध करते हुए जोरदार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

राखी साहू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी और भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सरपंच संघ और सरपंचों को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो उन्हें और न ही अन्य सरपंचों को स्वागत करने मंच पर नहीं बुलाया गया।

यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे सरपंच संघ का अपमान है। विधायक अजय चंद्राकर ने जानबूझकर मेरा नाम हटाया है। यह सरपंच संघ का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वे भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं और उनका परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है। विधायक जी बड़े नेता हैं, लेकिन मैं भी कम नहीं हूं।

Join us on:

Leave a Comment