कुरुद। कुरूद नगरपालिका का विधिवत शुभारंभ, नगर मे बड़े प्रोजेक्टों का भूमिपूजन करने एवं सांस्कृतिक मंगल भवन, अस्थाई नगर पालिका भवन, अटल बिहारी खेल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण नये साल जनवरी में विभागीय मंत्री-उपमुख्यमंत्री अरूण साव, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर एवं जनप्रतिनिधियों-गणमान्य नागरिकों के करकमलों से संपन्न करने के लिए नगरपालिका कुरूद द्वारा परिषद के निर्णय अनुसार व्यापक तैयारियाँ किया जा रहा है.
नगरपालिका के अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के मार्गदर्शन में नगर पालिका समस्त विभागों के सभापतिगण, पार्षदगण, विधायक प्रतिनिधि सहित नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारीगण इसे अंतिम रूप देने के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण कर अतिथियों एवं नगरवासियों को आमंत्रित करने, नगर विकास के व्यापक स्वरूप दिखाने की तैयारियाँ किया जा रहा है.
नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने मिडिया-सोसल मिडिया के माध्यम से कहा है कि यह जगह कई वर्षों से देवार डेरा के नाम से प्रचलित अतिक्रमित जगह बन गया था, नगरवासियों के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के मज़बूत इच्छाशक्ति के बदौलत इस जगह को विकसित किया जा रहा है, वर्तमान समय में इस जगह को और भी विकसित करने, अतिक्रमण से हमेशा हमेशा मुक्ति पाने के लिए हमारे परिषद के सहयोग से अस्थाई रूप से नगरपालिका कार्यालय के रूप मे उपयोग करने हमारे विभागीय मंत्री और विधायक महोदय के करकमलों लोकार्पण किया जायेगा, बहुत जल्द हमारा कुरूद नगर विकास के स्वर्णिम अवसर के लिए तैयार है, मोदी की गारंटी मे विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को नगर में निरंतर चलाया जा रहा है, हमारे नई परिषद के सभी सदस्यों के निरंतर सहयोग से नगर को विकसित करने और सँवारने के लिए हमारा एक ही नारा है.. हमने बनाया है, हम ही सँवारेंगे
विकास कार्यों के निरीक्षण अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, पार्षदगण मिथिलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, प्रेष क्लब अध्यक्ष मुलचंद सिन्हा सहित नगरपालिका के कर्मचारीगण उपस्थित थे !




