कलारतराई में खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन एवं अछोटा क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन के संबंध में कार्यवाही

SHARE:

धमतरी…. ग्राम-कलारतराई में खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन के संबंध में प्रकाशित समाचार के आधार पर 05 जनवरी 2026 को जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा मौके पर जांच की गई। जांच के दौरान स्थल पर खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन अथवा परिवहन किया जाना नहीं पाया गया।
इसके अतिरिक्त  05.01.2026 को ग्राम अछोटा एवं आसपास के क्षेत्रों में रेत के अवैध परिवहन की जांच के दौरान 05 ट्रैक्टर वाहनों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पाया गया, जिन्हें जप्त कर संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया है।
जप्त वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही प्रचलन में है।
जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिज मुरूम, रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु सतत् निगरानी एवं नियमित कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त शिकायत/समाचार पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की गई है तथा आगे भी निरंतर प्रवर्तन कार्य जारी रहेगा।

Join us on:

Leave a Comment