धमतरी। किसानों पर रकबा समर्पण हेतु प्रशासनिक दबाव पर रोक लगाने, खरीदी केन्द्रों में लिमिट एवं खरीदी तिथि बढ़ाकर शत्-प्रतिशत धान खरीदी जैसे विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस की तरफ से 27 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग का चक्का जाम किया जाएगा।
यह चक्का जाम ग्राम संबलपुर के पास आयोजित होगी, जिसमें जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के उपस्थित के साथ-साथ धमतरी जिला के खरीदी केंद्रों मे धान बेचने से वंचित हो रहे किसानों को आवेदन के साथ उपस्थित होने की अपील की हैं।




